उत्तराखंड में ‘थूक जेहाद’ का एक और मामला।

bageshwar news

Bageshwar News: थूक जेहाद से जुड़ा एक और मामला देवभूमि उत्तराखंड से सामने आया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वीडियो एक व्यक्ति तंदूर में रोटी लगाने से पूर्व थूकते हुए दिख रहा है। यह मामला सामने आया है धार्मिक और ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले बागेश्वर से। इस घटना की वीडियो को देखकर लोगों में बेहद आक्रोश है।

इन दिनों कुमाऊँ की काशी यानि बागेश्वर में धार्मिक और ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला लगा हुआ है। लोग संगम पर स्नान कर दान-पुण्य का लाभ अर्जित करने के लिए दूर-दूर से भगवान बागनाथ की नगरी पहुँच रहे हैं। वहीं इस दौरान यहाँ एक होटल में तंदूर लगाने वाले कारीगर की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जो तंदूर में रोटी डालने से पूर्व थूकते हुए नजर आ रहा है। वीडियो बागेश्वर नगर पालिका कार्यालय के बाहर एक होटल का बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक महत्व के समेटे बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में थूक जेहाद की घटना सामने आयी है। जो बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय होने के साथ-साथ मानवता के खिलाफ है। जहाँ एक ओर लोग इस पवित्र भूमि में दान पुण्य और धार्मिक कार्यों को संपन्न करने के लिए पहुँच रहे हैं, वहीं दूसरी कुछ लोग उनके खाने में थूकने जैसी हरकतें कर रहे हैं।

बागेश्वर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने प्रेससनोट जारी करते हुए है कि दिनांक 17/01/2025 को बागेश्वर में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होना संज्ञान में आया था। जिसमें एक व्यक्ति थूक लगा कर रोटियाँ बना रहा था जिस पर कुछ व्यक्तियो के द्वारा कोतवाली बागेश्वर में शिकायत की गई। जिस पर कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा कोतवाली बागेश्वर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 06/2025 धारा 196 (1)/274/299 B.N.S. बनाम आमिर व फिरासत पंजीकृत किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 06/2025 धारा 196(1)/274/299 बी.एन.एस से सम्बन्धित अभियुक्त (1) आमिर पुत्र शौकत अली निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश व (2) फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

अभियुक्तगणों का विवरण-

  1. आमिर पुत्र शौकत अली निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 30 वर्ष
  2. फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 25 वर्ष।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment