Mata Ke Bhajan lyrics : नवरात्रि का पर्व सनातन धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है। यह पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें माँ दुर्गा के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कन्दमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है। लोग इन दिनों में व्रत रखकर माँ दुर्गा से अपने परिवार की सुख-समृद्धि और कुशलता की कामना करते हैं। घरों में दुर्गा पाठ और भजन गाये जाते हैं। मंदिरों में जागरण और माता के भजन संध्या आयोजित की जाती हैं। हम यहाँ नवरात्रि के कुछ प्रसिद्ध भजनों का संग्रह आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं। जो इस प्रकार हैं –
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है लिरिक्स…
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
सारे जग में एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को।
जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
वैष्णो देवी के मन्दिर में , लोग मुरादे पाते हैं,
रोते-रोते आते है, हँसते-हँसते जाते हैं।
मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने।
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने।
उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ॥
हे दरबारा वाली आरती जय माँ ।
ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,
काहे दी पावां विच बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥
सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ ।
हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
सर्व सोने दी आरती बनावा,
अगर कपूर पावां बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥
हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया,
कौन जागेगा सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥
सच्चिया ज्योतां वाली आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे,
ज्योत जागेगी सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥
हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा,
जिस तेरा भवन बनाया,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥
हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,
जो ध्यावे सो, यो फल पावे,
रख बाणे दी लाज,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥
ओ मां शेरावाली…ओ मां शेरावाली…
ओ माँ शेरोवाली आ आ
ओ मां शक्तिशाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से न तेरे जायूँगा खाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से न तेरे जायूँगा खाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ चुप है बेटा रोता है
ऐसा जग में कब होता है
माँ चुप है बेटा रोता है
ऐसा जग में कब होता है
पत्थर के मंदिर में रहकर दिल
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
तेरी दया को जग दूंगा रोकर
मैं तुझको रुला दूंगा
पिघलेगी कब तू पहाड़ोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
सब की माता तब तुझे
मानु मेरा दुःख पहचाने तो जानूं
सब की माता तब तुझे
मानूं मेरा दुःख पहचाने तोह जानूं
जो न दिखाई माँ की सूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
सब कुछ है धनवालों
का निर्धन के बस मात पिता
दौलत यह मेरी क्यों तूने छुपा ली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
अपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको कसम
न अपनों को दे यह सजा
अपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको
कसम न अपनों को दे यह सजा
ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
त्रिशूल तेरा उठा लूंगा चरणो
पे सर को चढ़ा दूंगा
रंग देगी तुझको लहू की लाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
दुरी मिटा दे माँ से मिला दे
या मेरी माँ का रूप धार ले
रूप धार ले रूप धार ले
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये लिरिक्स…
साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥
कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
सारे बोलो, जय माता दी॥
आते बोलो, जय माता दी॥
जाते बोलो, जय माता दी॥
कष्ट निवारे, जय माता दी॥
पार निकले, जय माता दी॥
देवी माँ भोली, जय माता दी॥
भर दे झोली, जय माता दी॥
वादे के दर्शन, जय माता दी॥
जय माता दी, जय माता दी॥
सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आई रे, देवी दुर्गा
आई सिंह पे सवार, छाया तेज बेशुमार
खुशियां हजारों लाई रे देवी दुर्गा ||
तुने ही महिषासुर मारा, मधु-केटभ को तुने पछाड़ा,
पहने मुंडो की माला.. क्रोध की भड़के ज्वाला,
रूप अनोखा पाई रे
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
देवों के दुःखों को टारे, शुम्भ -निशुम्भ दनुज संघारे,
तेरी ना सानी हे, दुनिया ने मानी हे, महिमा सभी ने गाई रे,
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
जो कोई द्वारे तुम्हारा आया, मुह माँगा सब ही ने पाया,
पल मे भंडार भर दे, तू जो चाहे कर दे, पर्वत को भी राई रे,
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
तुम ही हो माँ जग की जननी , आस लगी चरणन की,
दुखो ने घेरा हे, जीवन ये मेरा हे, दिल मे उदासी छाई रे,
देवी दुर्गा
दुर्गा भवानी आयी रे
देवी दुर्गा
तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है लिरिक्स
तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे॥
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है॥
इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे,
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥
मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,
सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है,
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,
रक्षा करती है भक्त अपने की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की,
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है॥
रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,
मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ धुने से,
फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥
Mata Ke Bhajan lyrics
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स
दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है॥
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥
ऊँचे पर्वत भवन निराला,
आके शीश नवावे संसार भवानी,
शीश निवावे संसार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥
जगमग जगमग ज्योत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी,
चरणों में गंगा की धार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥
लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥
सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी,
रूप कंजको का धार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥
पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी,
खुले दया के भण्डार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥
लख्खा को है तेरा सहारा माँ,
हम सब को है तेरा सहारा,
करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी,
करदे सरल का बेडा पार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे लिरिक्स
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ।
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ॥
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया तेरे ही प्यार के ।
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ ।
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ ।
चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ ।
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना ।
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना ।
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना ॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ॥
तुम ही हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली ।
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को हाँ-हाँ, तेरे बालक को मैया ।
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए ॥
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये ।
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ।
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ॥
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी ।
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।
अंबे तू है जगदंबे काली Lyrics
अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाएं भारती
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥
तेरे भक्त जनों पर
भीड़ पड़ी है भारी माँ ।
दानव दल पर टूट पड़ो
माँ करके सिंह सवारी ।
सौ-सौ सिंहो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुष्टों को पल में संहारती ।
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाएं भारती
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥
माँ बेटे का है इस जग मे,
बडा ही निर्मल नाता ।
पूत – कपूत सुने है पर न,
माता सुनी कुमाता ॥
सब पे करूणा दरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखियों के दुखड़े निवारती ।
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाएं भारती
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥
नही मांगते धन और दौलत,
न चांदी न सोना माँ ।
हम तो मांगे माँ तेरे मन में ,
इक छोटा सा कोना ॥
सबकी बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतियो के सत को सवांरती ।
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाएं भारती
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥
चरण शरण में खड़े तुम्हारी,
ले पूजा की थाली ।
वरद हस्त सर पर रख दो,
मॉ सकंट हरने वाली ।
मॉ भर दो भक्ति रस प्याली,
अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती ।
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाएं भारती
ओ मैया हम सब उतारें तेरी आरती ॥
लाली मेरी मात की जित देखु तीत लाल,
लाली देखन मैं गया, मैं भी हो गया लाल।
Mata Ke Bhajan lyrics
मैया का चोला है रंगला भजन के बोल
मैया का चोला है रंगला,
शेरोंवाली का चोला है रंगला,
मेहरोवाली का चोला है रंगला,
जोतावाली का चोला है रंगला,
अम्बे रानी का चोला है रंगला,
माँ वैष्णो का चोला है रंगला,
हो भवन मैया का लाल
चोला है रंगला रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..
सुआ चोला अंग बिराजे,
सुआ चोला अंग बिराजे,
सुआ सुआ चोला अंग बिराजे,
लगी किनारी लाल चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..
सिर सोने का छत्र बिराजे,
सिर सोने का छत्र बिराजे,
हीरे अपरम्पार चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..
अश्विन चैत महीना आवे,
अश्विन चैत महीना आवे,
चले पवन की चाल चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
माँ की भेंट चढ़ा चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..
शेरोवाली माता मेरी,
हो शेरोवाली माता मेरी,
मेहरोवाली माता मेरी,
मेहरोवाली माता मेरी,
सबको करे निहाल चोला है रंगला रंगला रंगला…..
मैया का चोला है रंगला…..
मैया का चोला है रंगला,
शेरोवाली का चोला है रंगला,
मेहरोवाली का चोला है रंगला,
जोतावाली का चोला है रंगला,
अम्बे रानी का चोला है रंगला,
माँ वैष्णो का चोला है रंगला,
हो भवन मैया का लाल…
चोला है रंगला रंगला रंगला रंगला…..
आये नवराते माता के भजन लिरिक्स
आते हैं हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के ॥
चैत महीना और अश्विन में ,
आते माँ के नवरात्रे,
मुँह माँगा वर उनको मिलता,
जो दर पर चल कर आते ॥
आए नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते हैं हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के,
मैं पूजू हर बार नवरात्रे माता के ॥
पहले नवराते चैत री बीज,
माँ की ज्योत जगाओ,
दूजे नवराते मैया को,
प्यार के साथ मनाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते हैं हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
फिर तीजे नवरात मात की,
पूजा करते रहना,
जय माता दी जय माता की,
स्वास स्वास है कहना,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते हैं हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
चौथा नवराता फलदायक,
वेदों ने गुण गाया,
पंचम नवराते में पांडव,
माँ का भवन बनाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते हैं हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
षष्ठी की नवरात में ध्यानु,
माँ का दर्शन पाया,
लाज भगत की रख ली माँ ने,
अकबर का मान घटाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते हैं हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
सप्तमी के दिन सात देवियां,
भक्तों को वर देती,
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे,
भक्तों के घर भरती,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते हैं हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
अष्टमी का दिन है प्यारा,
कन्या पूजन कर लो,
माँ गौरी का दर्शन करके,
खाली झोली भर लो,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते हैं हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
और नवमी के दिन में भक्तो,
माँ के दर्शन पाओ,
शीश झुका मैया के दर पे,
जय माता दी गाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते हैं हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा भजन लिरिक्स
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा।
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥
शेरां वाली, जोतां वाली, मेहरां वाली माँ ।
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ॥
प्रेम से बोलो, जय माता दी ।
सारे बोलो, जय माता दी ।
मिल के बोलो, जय माता दी ।
फिर से बोलो, जय माता दी ।
मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे ।
मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे ।
मैया मैया बोले मेरा मन एक तारा माँ ॥
तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले ।
तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले ।
चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ ॥
मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे ।
रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे ।
नैनो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ ॥
जय माता दी, जय माता दी ।
कष्ट निवारे, शेरों वाली ।
पार लगादे, शेरों वाली ।
है दुःख हरनी, शेरों वाली ।
बिगड़ी बना दे, शेरों वाली ।
प्रेम से बोलो, जय माता दी ।
सारे बोलो, जय माता दी ।
जोर से बोलो, जय माता दी ।
लाल लाल चुनरी सितारों वाली भजन के लिरिक्स
लाल लाल चुनरी सितारों वाली ,
सितारों वाली |
जिसे ओढकर आई है, माँ शेरोवाली ||
जिसको ब्रह्मा ने बनाया,
जिसको विष्णु ने सजाया,
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली ||
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारों वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
रंग चुनरी का शक्ति अपार देता,
पाप मन में बसे इसको मार देता |
जिसने सारी अला बला, भगतो की टाली ||
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
इसके कोने में रिद्धि- सिद्धि रहती है,
शुभ और लाभ भक्तो को देती है |
भक्तो के मन को यह चुनरी भाने वाली ||
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
जिसको ब्रह्मा ने बनाया,
जिसको विष्णु ने सजाया,
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली ||
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारो वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
माँ के सर पे यह चुनड़ी,
सुहानी लगती,
सारी दुनिया है माँ की, दीवानी लगती |
दुख के बादल दूर यह, भगाने वाली ||
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारों वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
अपनी चुनरी की छाया में,
बिठा ले श्याम को,
लक्खा जपता रहे, माँ तुम्हारे नाम को |
भक्तो को दे दे माँ, अमृत की प्याली ||
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारों वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारों वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
जिसको ब्रह्मा ने बनाया,
जिसको विष्णु ने सजाया,
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली ||
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
सितारों वाली |
जिसे ओढ़कर आई है, माँ शेरोवाली ||
Mata Ke Bhajan lyrics
हे कालरात्रि हे कल्याणी, तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं भजन के बोल
ऊंचा है भवन ऊंचा मंदिर,
ऊंची है शान मैया तेरी,
चरणों में झुके बादल भी तेरे,
पर्वत पे लगे शैया तेरी ||
हे कालरात्रि हे कल्याणी,
तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं,
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं,
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं |
तेरी ममता से जो गहरा हो,
ऐसा तो सागर कोई नहीं,
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं,
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं ||
जैसे धारा और नदियां,
जैसे फूल और बगियाँ,
मेरे इतने ज्यादा पास है तू,
जब ना होगा तेरा आँचल,
नैना मेरे होंगे जल थल,
जाएंगे कहाँ फिर मेरे आँसू,
दुःख दूर हुआ मेरा सारा |
अंधियारों में चमक तारा,
नाम तेरा जब भी है पुकारा ||
सूरज भी यहां है चंदा भी,
तेरे जैसा उजागर कोई नहीं,
मेरी मां के बराबर कोई नहीं,
हे कालरात्रि हे कल्याणी,
तेरा जोड़ धारा पर कोई नहीं |
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं,
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
तेरे मंदिरों में माई,
मैने जोत क्या जलाई,
हो गया मेरे घर में उजाला,
क्या बताऊँ तेरी माया,
जब जब भी मैं लड़खड़ाया,
तूने दस भुजों से संभाला
खिल जाती है सूखी डाली,
भर जाती है झोली खाली,
तेरी ही मेहर है मेहरांवाली,
ममता से तेरी बढ़के मैया,
मेरी तो धरोहर कोई नहीं |
मेरी मां के बराबर कोई नहीं,
मेरी मां के बराबर कोई नहीं
हे कालरात्रि हे कल्याणी,
तेरा जोड़ धारा पर कोई नहीं,
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं,
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
तेरी ममता से जो गहरा हो,
ऐसा तो सागर कोई नहीं,
मेरी मां के बराबर कोई नहीं,
मेरी मां के बराबर कोई नहीं
माँ, मेरी मां …
माँ, मेरी मां …
Mata Ke bhajan lyrics in hindi pdf : शेरावाली माता के भजन लिरिक्स को पीडीएफ में Download करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें –