भूकंप के झटकों से सहमे लोग, उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने जारी किये आपातकालीन नंबर।

uttarakhand earthquick

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले दो दिनों से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। जिनकी तीव्रता करीब 2.04 और 2.7 के बीच मापी गई है। यहाँ लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। भूकंप की दृष्टि से उत्तरकाशी जिला बेहद संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से यह जोन 4 और 5 के अंतर्गत आता है। ज्ञात हो वर्ष 1991 में इस क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का एक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें करीब 600 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 5000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। 

उत्तरकाशी में पिछले दो दिनों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये किये। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार 48 घंटे में करीब 7 बार धरती डोली है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने आपातकालीन नंबर जारी किये हैं और जनता से न घबराने और सतर्क रहने को कहा है। वहीं भूकंप के दौरान सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने और अफवाहों से बचने को कहा है। 

कब महसूस किये गए भूकंप के झटके:

  1. 24 जनवरी 2025 को सुबह 7:41 बजे और 8:19 बजे हल्के झटके महसूस हुए।
  2. 25 जनवरी 2025 को प्रातः 5:47 बजे, सायं 4:58 बजे और 5:08 बजे हल्के झटके महसूस किए गए।

जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने एक जन-सामान्य हेतु परामर्शिका जारी की है, जो इस प्रकार है –

भूकंप के दौरान क्या करें – 

  • शांति बनाए रखें।
  • घर में हैं तो मजबूत टेबल आदि के नीचे शरण लें, दीवारों, कांच की खिड़कियों एवं भारी सामान से दूर रहें।
  • बाहर हैं तो खुले मैदान में जाएं, इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
  • गाड़ी चला रहे हैं तो सुरक्षित स्थान पर रुकें और गाड़ी से बाहर निकलें।

भूकंप के बाद क्या करें – 

  • सावधानी से आगे बढ़ें और आसपास का मुआयना करें।
  • क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहें।
  • बिजली या गैस आपूर्ति में कोई समस्या हो तो तुरंत बंद करें।
  • चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो तो आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें।

कैसे करें तैयारी-

  • रेडियो/टीवी पर आधिकारिक जानकारी सुनें।
  • परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षित स्थान तय करें।
  • आपातकालीन किट तैयार रखें (पानी, भोजन, प्राथमिक उपचार, फ्लैशलाइट)।
  • नियमित अभ्यास करें ताकि भूकंप के दौरान उचित कदम उठा सकें।

आपात स्थिति में निम्न दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क करें:-

जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी-

  • टेलीफोन नंबर : 01374-222126, 222722
  • टोल फ्री नंबर: 1077 मोबाईल : 7500337269
  • पुलिस कन्ट्रोल रूम : 112, 9411112976
  • अग्निशमन केन्द्र : 7055988055
  • एम्बुलेंस सेवा : 108

Join WhatsApp

Join Now