Happy Basant Panchami: बसंत पंचमी का पर्व हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पंचमी को देश भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिन्दू धर्म ने अनुयायी इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करते हैं और ज्ञान के प्रकाश की कामना करते हैं। मान्यता है आज के दिन माँ सरस्वती इस पृथ्वी लोक पर प्रकट हुई थी और सृष्टि को ज्ञान के प्रकाश से सुशोभित किया था। वहीं प्रकृति में भी बहार आने लगी थी। चारों ओर पेड़-पौधों में नवीन कोपलें फूटने लगी और डालियाँ फूलों से महकने लगी तथा बासंती बयार से सभी को सुखद अहसास होने लगा।
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के धरती पर प्रकट होने के इस पावन दिन को भारतवर्ष में हर साल ‘बसंत पंचमी’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर लोग उनकी पूजा करते हैं और अपने नए कार्यों की शुरुआत करते हैं। आज के दिन लोग अपने बच्चों की विद्यारम्भ कराते हैं। उन्हें इस मंत्र का उच्चारण करवाया जाता है-
सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी। विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा॥
जिसका अर्थ है – हे सबकी कामना पूर्ण करने वाली माता सरस्वती, मैं आपको प्रणाम करता हूं। मैं अपनी विद्या ग्रहण करना आरम्भ कर रहा हूँ, मुझे इस कार्य में हमेशा ही सिद्धि मिले।
बसंत पंचमी के दिन विद्यार्थी अपने कॉपी-किताब, पेन आदि को माँ शारदा को चरणों में रखकर उनकी आराधना करते हैं। उन्हें पीले फूल अर्पित करते हैं और वंदना करते हैं –
या कुन्देन्दुतुषार हार धवला या शुभ्र वस्त्रावृता,
या वीणा वरदण्ड मण्डित करा या श्वेत पद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकर प्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेष जाड्यापहा॥
वहीं बसंत पंचमी के अवसर पर इस डिजिटल युग में लोग अपने प्रियजनों को विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा बधाई और शुभकामना सन्देश प्रेषित करते हैं। माना जाता है ये सन्देश माता सरस्वती को प्रसन्न करते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं। यहाँ हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई सन्देश संकलित कर रहे हैं, जिन्हें आप सरस्वती पूजन के पावन दिन पर अपने प्रियजनों को प्रेषित कर सकते हैं।
Happy Basant Panchami Wishes, Status and Message
- माँ तू स्वर की है दाता,
तू ही है वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते हम शीश,
हे मां सरस्वती दे हमे
अपना आशीष।
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
- बसंत ऋतु के साथ विद्या की शुरुआत,
सरस्वती माँ से मिले ज्ञान का साथ,
इस दिन की शुभता से सभी के मन में समृद्धि आये,
हर किसी के जीवन में सफलता का दीप जल जाए।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- सरस्वती माँ की कृपा से
ज्ञान, विद्या और सफलता का प्रकाश
आपके जीवन में सदैव बना रहे।
“रचनात्मकता और नई ऊर्जा के इस पर्व पर,
आप सभी को बसंत पंचमी की मंगलकामनाएँ!“
- जीवन का हर तम हर लो,
विश्व धरा पर बसंत कर दो,
जीवन को इतना खुशमय कर दो,
हर जीवन को कंचन कर दो,,
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
- पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
- विद्या की ज्योति जलेगी,
ज्ञान का प्रकाश होगा।
सुफल सुखमय जीवन होगा।
जब माँ सरस्वती का आशीर्वाद होगा।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🌼
- बसंत पंचमी आई, हर दिल में उमंग हो,
ज्ञान के हर कदम पर सफलता का संग हो,
माँ सरस्वती से मिले आशीर्वाद का आशीर्वाद,
इस दिन से हर क्षेत्र में बढ़े हमारा प्रयास।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं! - जीवन का ये वसंत,
खुशियां दे अनंत।
प्रेम और उत्साह से,
जीवन में भर दे रंग।

🌸 ‘बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं’।🌸
🙏🏻या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥🙏🏻
जय मां सरस्वती
सोहे हंस सवारी..
अतुल तेजधारी..!!
बायें कर में वीणा। .
दाएं कर माला..
शीश मुकुट मणिं सोहे
गले मोतियन माला..
देव शरण में आए;;
उनका उद्धार कर माता..!!
Happy Basant Panchami Quotes and Message
- बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की कृपा से आपका जीवन उज्ज्वल और समृद्धि से परिपूर्ण हो।
सरस्वती माता का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे और आपके जीवन में खुशहाली आए। Happy Basant Panchami - खेतों में लहराती है जैसे पीली सरसों। बसंती हवा जैसे चलती है झूमकर।। उसी तरह आपके जीवन में आएं खुशियां।। मां सरस्वती का आशीर्वाद सदैव रहे आपके साथ।।। बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
- ज्ञान साहित्य और कला की देवी माँ सरस्वती के अवतार दिवस और ऋतुराज वसंत के आगमन का स्वागत पर्व बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।
- मां सरस्वती की कृपा से ज्ञान, बुद्धि और कला की ज्योति आपके जीवन में सदा प्रकाशित रहे। वसंत ऋतु का यह शुभ पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाए।
- बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं, यह दिन आपके जीवन में नई आशा और उत्साह का संचार करे, और मां सरस्वती की कृपा से आपके जीवन में ज्ञान और सृजनात्मकता का प्रवाह बना रहे। Happy Saraswati Pooja
- मां सरस्वती की कृपा से ज्ञान, बुद्धि और कला की ज्योति आपके जीवन में सदा प्रकाशित रहे। वसंत ऋतु का यह शुभ पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाए।
आपको परिवार सहित बसंत पंचमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। ज्ञान की देवी मां सरस्वती आप सभी के जीवन में ज्ञान, विद्या और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें। इस शुभ अवसर पर मैं आपके जीवन में खुशियों और समृद्धि की कामना करता हूं।
Happy Basant Panchami Wishes : बसंत के आगमन पर सोशल मीडिया में प्रेषित निरंजना डांगे की पंक्तियाँ –
बसंत पुरवाई आई है. .
इठलाते बलखाते लहलहाते खेतों संग आई है. .
छेड़ छेड़ बागो को वो.
भूमंडल में खुशबू घोल रही है
ऋतुओं का राजा बसंत देखो इठला रहा है
पाकर संग पुरवाई का मनभावन सा लग रहा है
चहुं दिशाओं में शिरकत करती
कभी चंचल हो अम्बुवा पे चढ़ती
छेड़ छेड़ पुष्पों और वो पन्नो को
मंद मंद वो मुसकाई है. .
ऋतुओं का राजा बसंत देखो इठला रहा है
पाकर संग पुरवाई का मनभावन सा लग रहा है
फसलें लहलहाती लगती ऐसे
जैसे धरा धानी चुनर ओढ़े हो
सरसों की वो फसल लगती
जैसे सिंदूरी मांगा धरा ने भरी हो
आकर्षक रूप धरा का ऐसे मनमोहक लगता है
जैसे धरा ने अभी अभी यौवन स्वरूप धरा जो
ठंड ने अब वापसी की राह थामी है
गुनगुनाती मद्धम धूप लिये सूरज ने शिरकत की है
चहुं दिशाएं महक उठी है
साज लिये खिल रही है
सुनकर मधुर संगीत कोयल का
ऋतुओं का राजा बसंत देखो इठला रहा है
पाकर संग पुरवाई का मनभावन सा लग रहा है…
बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर माँ शारदा से प्रार्थना है कि वे आप और आपके घर-परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें। Happy Basant Panchami 2025