यूसीसी में पंजीकरण क्यों ? यहाँ पढ़े कुछ स्पष्ट बातें –

February 6, 2025 6:48 PM
ucc

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो चुकी है। जिसका उद्देश्य प्रदेश में सभी लोगों को समान अधिकार देना है। इसके तहत उत्तराखंड में कम से कम एक साल से रहने वाले लोगों को इसके दायरे में लाया गया है। लेकिन इस कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिए यूसीसी ड्राफ्ट तैयार करने वाले वाली विशेषज्ञ समिति की सदस्य और दून विश्वविद्यालय की वीसी प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कुछ बातों को स्पष्ट किया है।

मूल निवास या स्थायी निवास प्रमाणपत्र से कोई सरोकार नहीं

उत्तराखंड समान नागरिक संहिता के तहत होने वाले पंजीकरण का उत्तराखण्ड के मूल निवास या स्थायी निवास प्रमाणपत्र से कोई सरोकार नहीं है। उत्तराखण्ड में न्यूनतम एक साल से रहने वाले सभी लोगों को इसके दायरे में इसलिए लाया गया है, ताकि इससे उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी संरक्षित हो सके।

इन सेवाओं से हैं यूसीसी का सम्बन्ध

यूसीसी प्रावधानों पर बयान जारी करते हुए प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि यूसीसी का सरोकार शादी, तलाक, लिव इन, वसीयत जैसी सेवाओं से है। इसे स्थायी निवास या मूल निवास से जोड़ना किसी भी रूप में संभव नहीं है। इसके अलावा यूसीसी पंजीकरण से कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलने हैं।

स्थाई निवास पूर्व की भांति तय होगा 

उत्तराखण्ड में स्थायी निवास पूर्व की शर्तों के अनुसार ही तय होगा, समान नागरिक संहिता कमेटी के सामने यह विषय था भी नहीं।

ताकि यहाँ की संस्कृति संरक्षित रह सके 

उन्होंने कहा कि यूसीसी के तहत होने वाला पंजीकरण ऐसा ही है, जैसे कोई व्यक्ति कहीं भी सामान्य निवास होने पर अपना वोटर कार्ड बना सकता है। इसके जरिए निजी कानूनों को रैग्यूलेट किया गया है। ताकि उत्तराखण्ड का समाज और यहां की संस्कृति संरक्षित रह सके। इससे उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी का संरक्षण सुनिश्चित हो सकेगा। साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर भी इससे अंकुश लग सकेगा।

पंजीकरण कराने पर ही ले सकेंगे लाभ 

उत्तराखण्ड में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोग भी रहते हैं, ये लोग उत्तराखण्ड में सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोग अब पंजीकरण कराने पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे।

ऐसा क्यों ? 

प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि यदि यह सिर्फ स्थायी निवासियों पर ही लागू होता तो, अन्य राज्यों से आने वाले बहुत सारे लोग इसके दायरे से छूट जाते, जबकि वो यहां की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं। ऐसे लोगों का विवाह, तलाक, लिव इन जैसे रिश्तों का विवरण, उत्तराखण्ड के पास नहीं होता है। इसका मकसद उत्तराखण्ड में रहने वाले सभी लोगों को यूसीसी के तहत पंजीकरण की सुविधा देने के साथ ही सरकार के डेटा बेस को ज्यादा समृद्ध बनाना है।

प्रो. सुरेखा डंगवाल के मुताबिक इससे विवाह नामक संस्था मजबूत ही होगी, जो हमारे समाज की समृद्धि का आधार रही है।

Vinod Gariya

ई-कुमाऊँ डॉट कॉम के फाउंडर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। इस पोर्टल के माध्यम से वे आपको उत्तराखंड के देव-देवालयों, संस्कृति-सभ्यता, कला, संगीत, विभिन्न पर्यटक स्थल, ज्वलन्त मुद्दों, प्रमुख समाचार आदि से रूबरू कराते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now