UKSSSC पेपर लीक : होंगी जन संवाद बैठकें, SIT से प्रत्यक्ष संवाद कर पाएंगे।

On: Friday, September 26, 2025 2:55 PM

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में कथित नकल प्रकरण की गंभीरता से जांच चल रही है। जिसके लिए 24 सितम्बर 2025 को विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया गया था, और दल ने अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।

एसआईटी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा और अभ्यर्थियों की शंकाओं के समाधान हेतु विशेष जन संवाद बैठकों का आयोजन किया जाएगा। पहली बैठक 27 सितम्बर 2025 को हरिद्वार जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक, तथा दूसरी बैठक 29 सितम्बर 2025 को टिहरी गढ़वाल जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक प्रस्तावित है।

इन बैठकों में इच्छुक प्रतियोगी अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक परीक्षा से संबंधित अपनी शंकाएं, प्रश्न एवं यदि कोई महत्वपूर्ण सूचना हो तो सीधे एसआईटी के समक्ष साझा कर सकेंगे। इसके साथ ही, परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अलावा कोचिंग संस्थानों से जुड़े लोग और आम नागरिक भी प्रकरण से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं एवं सूचनाओं को सामने रखकर प्रत्यक्ष संवाद कर पाएंगे।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर नकल या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निःसंकोच होकर एसआईटी के साथ सहयोग करें, ताकि परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now