Uttarkashi Cloudburst : धराली बाजार में भारी तबाही, हेल्पलाइन नंबर जारी।

On: Tuesday, August 5, 2025 5:05 PM
Uttarkashi Cloudburst

Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद में आज दोपहर लगभग 1:50 बजे तहसील भटवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत खीर गाड़ (नदी) में अचानक जल स्तर बढ़ने और साथ आये भारी मात्रा से धराली बाजार में बड़ी घटना सामने आई है। इस आपदा से कई भवनों, होटलों और दुकानों को नुकसान पहुंचने की सूचना है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कई भवन आंशिक और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं और जन-धन की हानि की आशंका जताई जा रही है।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार:

  • SDRF, NDRF और सेना की टीमों को मौके पर राहत-बचाव कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
  • पुलिस और प्रशासन की निगरानी में एयर एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स ऋषिकेश और जॉलीग्रांट मेडिकल कॉलेज, देहरादून में इलाज के लिए भेजा जा रहा है।
  • जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
  • क्षति का विस्तृत आकलन होने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रभावितों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सके:

हरिद्वार स्थित जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र:

  1. 01374-222722, 7310913129, 7500737269
  2. टोल फ्री नंबर: 1077
  3. ईआरएसएस (इमरजेंसी) टोल फ्री नंबर: 112

देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र:

  1. 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
  2. टोल फ्री नंबर: 1070
  3. ईआरएसएस टोल फ्री नंबर: 112

प्रशासन ने मृतक/घायलों से संबंधित जानकारी के लिए उपरोक्त हेल्पलाइन पर संपर्क करने की अपील की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now