Uttarakhand Public Holidays 2023

Admin

Updated on:

Uttarakhand Public Holidays 2023उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी कर दी है। श्री राज्यपाल मैनुअल ऑफ़ गवर्नमेंट ऑर्डर्स के पैरा-243 के अंतर्गत उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला, ईगास समेत कुल 25 अवकाशों की सूची वर्ष 2023 ई० (शक सम्वत १९४४ -४५ ) के लिए उत्तराखण्ड सचिव  विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी कर दी है ।

इसके अलावा गुरु गोविन्द सिंह जयंती, चेटी चंद, विश्वकर्मा पूजा, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर भी अवकाश रहेगा लेकिन ये अवकाश जहाँ पांच दिवसीय सप्ताह लागू है उनके लिए लिए निर्बंधित अवकाशों की सूची में रहेंगे।

पहली बार लोक पर्व ईगास बग्वाल को भी अब सार्वजानिक अवकाशों की सूची में शामिल कर लिया गया है। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला और ईगास अब दो पहाड़ी लोक पर्व पर सार्वजानिक अवकाश रहेगा।

वर्ष 2023 के लिए उत्तराखंड राजपत्रित अवकाशों की सूची इस प्रकार है –

(List of Uttarakhand gazetted holidays 2023)

List of Uttarakhand gazetted holidays 2023
(List of Uttarakhand gazetted holidays 2023)

 

List of Uttarakhand gazetted holidays 2023

 

 

 

Uttarakhand Government Holidays List 2023

Leave a comment

साक्षी और महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे अपने पैतृक गांव उत्तराखंड। शिवलिंग पूजा – क्या आप जानते हैं कहाँ से शुरू हुई लिंग पूजा ? नॉनवेज से भी ज्यादा ताकत देती है ये सब्जी ! दो रात में असर।